जीविकोपार्जन हेतु मध्य भारत से उत्तर की ओर विस्थापित एक ऐसी खानाबदोश जाति, जिसकी सामाजिक पहचान गड़रिया समुदाय की तीन प्रमुख विजातीय (रोटी-बेटी, हुक्का-पानी के संबंध नहीं) उपजातियों- नीखर, सहला एवं धनगर में से एक है। संविधान के अनुच्छेद 341 के अनुपालन में राष्ट्रपति अध्यादेश 11 अगस्त1950 के अनुसार, उपजाति के आधार पर, धनगर जाति मध्य भारत (मूल स्थान) में अनुसूचित जनजाति एवं उत्तर भारत (विस्थापित स्थान) में अनुसूचित जाति के रूप में सूची 'क' के क्रम संख्या 27 पर तददिनाँक से सम्पूर्ण उ0प्र0 राज्य में अधिसूचित है। उपरोक्त सामाजिक पहचान एवं संवैधानिक व्यवस्था के आधार पर प्रत्येक धनगर को अपना मूल अधिकार अर्थात संविधान प्रदत्त आरक्षण सुनिश्चित करने तक संघर्ष करना है।
अतिथि तक ज्ञात भारतीय इतिहास में सर्वाधिक 52 युद्धों के विजेता, होल्कर साम्राज्य के संस्थापक, धनगर वंशीय महाराजाधिराज श्रीमंत मल्हारराव होल्कर, प्रातःस्मरणीय पुण्यश्लोक मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर एवम कुल देवता खुशाली बाबा हमें आशीर्वाद प्रदान करें।
जय धनगर, जय मल्हार
यलकोट - यलकोट